Maulana jarjis biography samples
The Rebellion of (also known as the Indian Mutiny) was a watershed event in the history of British India.!
जानिए कौन हैं मौलाना जर्जिस अंसारी, जिनकी SC और महिलाओं पर टिप्पणी के खिलाफ NCSC ने अपनाया कड़ा रुख
इटावा: एक तरफ नुपुर शर्मा के बयान (Nupur Sharma Statement) पर हंगामा मचा हुआ है और दूसरी तरफ ऐसे-ऐसे बयान आ रहे हैं, जो समाज के एक हिस्से को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मौलाना जर्जिस अंसारी (Maulana Jarjis Ansari) का बयान भी कुछ इसी तरह का है। मौलाना ने महिलाओं और अनुसूचित जाति को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर नेशनल कमीशन ऑफ शेड्यूल कास्ट (NCSC) ने कड़ी ऐतराज जताया है। एनसीएससी ने इस बयान के मामले में यूपी सरकार को कार्रवाई का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने यूपी के अधिकारियों को नोटिस जारी कर 21 जून तक ऐक्शन टेकेन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
एससीएससी के चेयरमैन ने कहा है कि मौलाना जर्जिस अंसारी का बयान भारत की महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति की महिलाओं का बहुत बड़ा अपमान है। मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटि किया गया है। हम अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी, इटावा के डीएम और इटावा
एससीएससी के चेयरमैन ने कहा है कि मौलाना जर्जिस अंसारी का बयान भारत की महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति की महिलाओं का बहुत बड़ा अपमान है। मामले को संज्ञान में लेते हुए नोटि किया गया है। हम अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव, डीजीपी, इटावा के डीएम और इटावा